Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur: action will on four policemen after Complaint from DGP on blocking overloaded vehicle from sand

बालू से ओवरलोड गाड़ी रोकने पर डीजीपी से शिकायत, थानेदार समेत सभी नपेंगे

अकबरनगर पुलिस को थाने के समीप दो ओवरलोडेड बालू गाड़ी को जब्त करना महंगा पड़ गया। ट्रक बालू यूनियन के सचिव ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को फोनकर रुपये मांगने शिकायत की। उसके बाद एसएसपी आशीष भारती अकबरनगर...

अकबरनगर(भागलपुर) निज संवाददाता Tue, 2 April 2019 02:24 PM
share Share
Follow Us on
बालू से ओवरलोड गाड़ी रोकने पर डीजीपी से शिकायत, थानेदार समेत सभी नपेंगे

अकबरनगर पुलिस को थाने के समीप दो ओवरलोडेड बालू गाड़ी को जब्त करना महंगा पड़ गया। ट्रक बालू यूनियन के सचिव ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को फोनकर रुपये मांगने शिकायत की। उसके बाद एसएसपी आशीष भारती अकबरनगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और आरोप को सही पाया। एसएसपी ने कहा है कि थानेदार समेत पूरी टीम पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूनियन ने कहा कि थानेदार से लेकर डीएसपी तक को नजराना देना होता है।
 
सोमवार को तारापुर निवासी मनोज चौधरी व संजय मंडल की बालू लोड गाड़ी शाहकुंड व अकबरनगर के रास्ते नाथनगर की ओर जा रही थी। अकबरनगर थाना के समीप एएसआई ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से दोनों बालू गाड़ी को जब्त कर लिया। एएसआई ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी मो. दिलशाद को दिया। इसी दौरान यूनियन के सचिव मुन्ना यादव ने डीजीपी को मोबाइल से पुलिस द्वारा बालू गाड़ी पकड़ने व पैसा मांगने की शिकायत कर दी।

उसके बाद डीजीपी ने भागलपुर एसएसपी आशीष भारती को जांच का निर्देश दिया। कुछ देर बाद एसएसपी, सिटी एसपी सुशान्त कुमार सरोज व डीएसपी अकबरनगर थाना पहुंच गए। थाने पर यूनियन के सचिव और चालक से बात की। अकबरनगर थाने में तीन घंटे चली जांच के बाद एसएसपी ने थानेदार समेत पूरे टीम को दोषी पाया। एसएसपी ने थाना प्रभारी, एएसआई ओमप्रकाश सिंह, होमगार्ड जवान सुधीर कुमार और रविंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। थाने की स्टेशन डायरी में जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई को अंकित किया। 

दोनों वाहनों में ओवरलोड मिला बालू
अकबरनगर में पुलिस द्वारा दो बालू गाड़ी को जब्त करने का मामला पुलिस महकमे में आग की तरह फैल गई थी। डीटीओ के निर्देश पर परिवहन विभाग के इंसपेक्टर सतीश कुमार व विकास कुमार जांच के लिए थाना पहुंचे। थाने में जांच पड़ताल के बाद इंस्पेक्टर ने दोनों गाड़ी को मापी के लिए ले गए। दोनों गाड़ी में बालू ओवरलोड पाया गया। इंस्पेक्टर ने दोनों गाड़ी का सीजर काटकर जुर्माना किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ओवरलोड गाड़ी के परिचालन को लेकर थाना प्रभारी को जब्त करने का निर्देश दिया गया था। परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनो का चेकिंग अभियान चलाने की बात कही।

आरोप : हर खेप पुलिस लेती है 250 रुपये
यूनियन के सचिव मुन्ना यादव ने भागलपुर एसएसपी आशीष भारती को पूछताछ के दौरान बताया कि बालू की ढुलाई को लेकर बेलहर से लेकर नाथनगर थाना तक कुल नौ थाने, एक डीएसपी व दो इंस्पेक्टर को बालू गाड़ी पार कराने के लिए नजराना देना पड़ता है। बिना नजराना गाड़ी पार नहीं होती है। थाने को 3500 रुपये महीना और हर खेप पर ढाई सौ रुपये देना पड़ता है। महीने का एक दिन ज्यादा होने पर गाड़ी जब्त की गयी है। चौकीदार विष्णुदेव पासवान भी महीना लेता है।

इस संबंध में भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बालू गाड़ी को गलत मंशा से पकड़ा गया था। जांच में आरोप सही पाया गया है। चुनाव आयोग से अनुमति लेकर थानेदार और एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें