Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur: 10 lakh 35 thousand rupees robbed from petrol pump staff in narayanpur

पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 10.35 लाख रुपये लूट नकाबपोश फरार

बाइक सवार 4 नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने भगवान पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारकर 10.35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।  वारदात को भागलपुर के नारायणपुर में दोपहर तीन बजे अंजाम दिया गया। घटना के...

नारायणपुर(भागलपुर)। संवाद सूत्र Mon, 18 June 2018 08:13 PM
share Share
Follow Us on

बाइक सवार 4 नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने भगवान पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारकर 10.35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।  वारदात को भागलपुर के नारायणपुर में दोपहर तीन बजे अंजाम दिया गया।

घटना के समय भगवान पट्रोल पंप के मालिक रंजीत गुप्ता अपने दो कर्मचारियों के साथ यूको बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। रंजीत गुप्ता कहलगांव के रहनेवाले हैं। 

भवानीपुर पुलिस ने घायल पेट्रोल पंप मैनेजर अभिनंदन कुमार उर्फ बंटी कुमार को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया है। गोली अभिनंदन के कंधे में फंसी है। थानाध्यक्ष ने बदमाशों की पहचान का दावा किया है। रंजीत गुप्ता के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

रंजीत ने बताया कि बैंक में छुट्टी रहने के कारण दो दिनों की जमा राशि जमा नहीं हो पाई थी। सोमवार को कर्मचारी शाहपुर निवासी अजय दास के साथ बाइक से यूको बैंक की नारायणपुर शाखा में रुपये जमा करने जा रहा था। मैनेजर अभिनंदन दूसरी बाइक से पीछे से आ रहे थे। रंजीत के अनुसार भवानीपुर थाने से करीब डेढ़ किमी पश्चिम दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने बाइक में तीन बार ठोकर मारकर गिराना चाहा, लेकिन नहीं गिरे।

चौथी बार जब ठोकर मारा तो हम गिर गये। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी अजय से बदमाश बैग छीनने लगे। इस बीच पीछे से मैनेजर वहां पहुंच गए। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जो उनके कंधे में लग गई। इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुए एनएच 31 से भवानीपुर होते हुए बीरबन्ना की ओर भाग निकले। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें