सुपौल: दीपावली और छठ पर्व क़ो लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
भीमनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं और छठ घाटों की जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष ने डीजे...
बसंतपुर, एक संवाददाता। भीमनगर थाना परिसर मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता मे बुधवार की शाम करीब चार बजे आगामी दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा क़ो लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक लगभग एक घंटे तक चली। थानाध्यक्ष ने बैठक मे उपस्थित लोगों से क्षेत्र की समस्याओ की जानकारी ली। वहीं थानाक्षेत्र मे छठ घाटों के बारे मे भी पूछा गया। उपस्थित लोगों ने फूलकाहा वितरणी, संजय धार, पूर्वी कोसी मुख्य नहर, शिवदुर्गा मंदिर पोखर आदि जगहों पर अधिक छठव्रतियों के पहुँचने की बात कही। बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि भीमनगर वार्ड नंबर 01 मे काली पूजा होने की बात सामने आई है। पूजा कमिटी पूजा क़ो लेकर लाइसेंस ले लेंगे। वहीं पर्व त्यौहार के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा। उच्चके बाइकर्स के लिए पुलिस पहले से ही तत्पर है। यदि इस प्रकार का कोई भी वरदात सामने आता है जिससे पर्व त्यौहार आहत होते हैं तो इसकी सूचना तुरंत दे अथवा 112 पर डायल करेंगे। पुलिस हमेशा इसके लिए तत्पर है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें और जबतक किसी भी वीडियो की पुष्टि ना हो उसे फारवर्ड नहीं करें। दीपावली के दौरान तेज आवाज वाले पटाखे का उपयोग ना करें। आयोजित बैठक मे थाना से सबइंस्पेक्टर भास्कर भारती, एएस आई विपिन कुमार राम, जितेंद्र प्रसाद, मुंशी राकेश कुमार, रिपुंजय झा, शिवकुमार अग्रवाल, समसीर आलम, अजय कुमार साह, धीरज कुमार, गीता देवी, चन्दन सिंह, जितेंद्र यादव आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।