सुपौल: बसंतपुर में 29 नवंबर को होगा पैक्स चुनाव
बसंतपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्र की समीक्षा की गई। अध्यक्ष पद के लिए 34 और सदस्यों के लिए 129 उम्मीदवार हैं। 29 नवंबर को मतदान होगा। 13 पैक्स के लिए 62 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नामांकन...
बसंतपुर। बसंतपुर में पैक्स चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन प्रपत्र की समीक्षा की गई। जहां अध्यक्ष पद के लिए 34 34 और सदस्य के लिए 129 उम्मीदवारों की पक्ष में 38567 टैक्स मतदाता 29 नवंबर को मतदान करेंगे मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे बसंतपुर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बनेली पट्टी पैक्स को छोड़कर शेष 13 पैक्स के लिए नामांकन प्रपत्र के समीक्षा का कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 पैक्स के लिए 62 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नामांकन के लिए पांच टेबल बनाए गए थे और दो हेल्पडेस्क बनाया गया था। 16 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। 19 और 20 नवंबर को समीक्षा, 22 को नाम वापसी की प्रक्रिया की जानी है। 29 को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी और 30 नवंबर को सुपौल के बीएसएस कॉलेज में मतगणना के कार्य किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।