Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newsbarh in ismailpur area people in fear

इस्माइलपुर में चारों ओर पानी ही पानी, लोग घरों में कैद

गंगा नदी की बाढ़ से पूरे इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है। रविवार को बाढ़ का पानी लक्ष्मीपुर में घुस गया। वहीं बाढ़ के पानी से इस्माइलपुर से नवगछिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह कट जाने...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरMon, 26 Aug 2019 01:48 AM
share Share
Follow Us on

गंगा नदी की बाढ़ से पूरे इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है। रविवार को बाढ़ का पानी लक्ष्मीपुर में घुस गया। वहीं बाढ़ के पानी से इस्माइलपुर से नवगछिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह कट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं प्रखंड के भिट्ठा, नवटोलिया के पास सड़क कट जाने से लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं।

इसके अलावे कमलाकुंड उच्च विद्यालय के पास पानी के तेज बहाव से सड़क देर रात कट जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है। वहीं डिमहा दियारा, कांटी धार गोनरचक दियारा भी बाढ़ के चपेट में आ गया है। रविवार को कटी हुए सड़क पर बालू भरी बोरी देकर कटाव रोकने के साथ साथ आवागमन बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जोरशोर से की जा रही है।

जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार ने बताया कि जहां पानी के तेज बहाव से सड़क कटी थी वहां मिट्टी के अलावे बालू भरी बोरी देकर सड़क पर आवागमन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गंगा नदी के जलस्तर में कमी आयी है परंतु इस्माइलपुर में अभी भी पानी तेजी से आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें