VIDEO: ऐतिहासिक मंदार हिल क्षेत्र में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
बांका के बौंसी में ऐतिहासिक मंदार क्षेत्र में भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा आस्था और उल्लास के साथ रथयात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए करीब 50 हजार श्रद्धालुओं...
बांका के बौंसी में ऐतिहासिक मंदार क्षेत्र में भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा आस्था और उल्लास के साथ रथयात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
मंदार क्षेत्र में जुटे आस्थावान श्रद्धालुओं ने सुबह भगवान जग्गनाथ को रथ पर बैठाते ही पुरोहित ने उनकी आरती उतारी। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण झा उदय कांत झा आदि ने इस धार्मिक पूजन विधि में भाग लिया। इसके बाद महात्मा भोले बाबा के आश्रम से आई संकीर्तन मंडली के जयघोष के साथ रथ यात्रा की शुरूआत हुई। 16 पहियों वाले लौह रथ पर भगवान के रथ यात्रा को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची हुई है। अपने हाथों में मृदंग झाल करताल सहित अन्य वाद्य यंत्र लेकर आगे-आगे नाचते गाते चल रहे हैं।
रथयात्रा के पड़ाव में गांधी चौक, महावीर मंदिर चौक एवं जैन मंदिर के समीप भगवान के रथ को रोककर श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा की और प्रसाद चढ़ाकर अपने परिजन के खुशहाली के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।
ऐसी मान्यता है कि मंदार क्षेत्र में 5 सौ सालों से रथयात्रा का इतिहास रहा है। चैतन्य महाप्रभु ने इस रथयात्रा को यहां पर आरंभ कराया था जो आज भी अनवरत जारी है। रथ यात्रा में मुख्य रूप से सुरक्षा के लिए अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव सहित पुलिस बल की भारी संख्या टीम लगी हुई है जबकि आसपास के थानों की पुलिस सुरक्षा के लिए बुलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।