बैंक ऑफ इंडिया में बीपीएससी-सक्षमता पास शिक्षकों के लिए ऑफर
भागलपुर में बैंक ऑफ इंडिया ने बीपीएससी शिक्षकों के लिए एक बैठक आयोजित की। महाप्रबंधक एसके सहनी ने बताया कि बैंक ने शिक्षकों के लिए दुर्घटना बीमा, मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप, और 30 लाख रुपये तक का पर्सनल...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्थानीय एक होटल में बैठक की गई। इस दौरान महाप्रबंधक एसके सहनी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ने बीपीएससी शिक्षकों के वेतन खाता खोलने को शानदार ऑफर्स लाया है। इसके तहत बैंक बीपीएससी व सक्षमता पास शिक्षकों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा की सुविधा देगा। यह उनके पूरे जीवन के लिए बिना किसी प्रीमियम शुल्क के मिलेगा। इसके अलावा सालाना मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप भी बिना किसी शुल्क के कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीपीएससी शिक्षकों को 30 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन महज 10.85 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं आकस्मिक स्थिति में तत्काल एक महीने की एडवांस सैलरी भी दी जाएगी। जबकि युवा शिक्षकों के लिए नि:शुल्क अमेजन प्राइम, सोनी लिव, जी-5 और हॉटस्टार जैसे सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इधर, आंचलिक प्रबंधक दीपक राकेश ने बताया कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है। मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।