इस रविवार भी गली-मोहल्लों में नहीं हुई सफाई, सड़क किनारे कूड़े का ढेर
भागलपुर में इस रविवार को सफाई व्यवस्था नहीं हो सकी। नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों के अवकाश को बदलकर सफाई कराने का निर्णय लिया था, लेकिन इसके बावजूद मुख्य सड़कों और मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगा रहा।...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस रविवार भी शहर में सफाई नहीं हुई। गली-मोहल्लों में झाड़ू नहीं लगा। वहीं, शहर की मुख्य सड़कों के किनारे भी कूड़े का ढेर लगा रहा। नगर निगम की ओर से रविवार को भी शहर की सफाई व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसके तहत कुछ सफाई कर्मचारियों के अवकाश का दिन रविवार से बदलकर किसी और दिन करने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद यह व्यवस्था लागू नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से रविवार को अलीगंज से उल्टा पुल, स्टेशन से तातारपुर होते हुए परबत्ती, तातारपुर से कोतवाली, कोतवाली से खलीफाबाग चौक होते हुए घंटाघर, उर्दू बाजार, विक्रमशिला कॉलोनी रोड, आदि इलाकों में सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा रहा। इसके अलावा खलीफाबाग से खरमनचक होते हुए लाजपत पार्क के अलावा लोहापट्टी आदि इलाके में सड़क किनारे गंदगी फैली रही। नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने कहा कि रविवार को सफाई कराई जा रही है। अगर कहीं भी गड़बड़ी है तो इसे दुरुस्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।