स्कूलों में आज से छठ की छुट्टी, 10 से खुलेगा
भागलपुर में शिक्षा विभाग ने पहली बार खरना से छठ तक शिक्षकों को छुट्टी दी। दीपावली के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों की उपस्थिति केवल 15 से 30 प्रतिशत रही। कई शिक्षक छुट्टी पर रहे, जिससे स्कूलों में पढ़ाई...
भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में शिक्षकों को दीपावली से लेकर छठ पर्व तक की छुट्टी दी जाती थी। ऐसा मौका पहली बार है जब खरना के दिन से छठ तक की छुट्टी दी गई है। जबकि दीपावली के बाद स्कूलों के खुलने के बावजूद बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पाई। वहीं शिक्षक भी बेमन से स्कूल पहुंचे। इस दौरान शुक्रवार से स्कूल खुलने से लेकर मंगलवार तक में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति महज 15 से 30 प्रतिशत तक ही रही। ई-शिक्षा कोष पोर्टल के अनुसार दीपावली के बाद स्कूल खुलने पर शुक्रवार को 2376 के शिक्षक छुट्टी पर थे। वहीं शनिवार को 1997 शिक्षक छुट्टी पर रहे। जबकि सोमवार को करीब 1500 और मंगलवार को स्कूल बंद होने के दिन जिलेभर में 4002 शिक्षक छुट्टी पर रहे। गौरतलब है कि मंगलवार की पढ़ाई के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूल 10 नवंबर को खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।