Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpat s Sunday Sanitation Issues Persist Despite Commissioner Instructions
इस रविवार भी गड़बड़ाई रही शहर की सफाई व्यवस्था
भागलपुर में इस रविवार सफाई व्यवस्था में फिर से गड़बड़ी देखने को मिली। शहर के कई इलाकों में कूड़े का ढेर लगा रहा और मोहल्लों में झाड़ू नहीं लगाई गई। पूर्व और वर्तमान नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था सुधारने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 11:55 AM
भागलपुर। इस रविवार भी शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई रही। शहर के अधिकांश इलाकों में सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा रहा। वहीं, मोहल्लों में झाड़ू तक नहीं लगाए गए। इसकी वजह से मोहल्लों में भी गंदगी फैली रही। जबकि पिछले नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह से लेकर वर्तमान नगर आयुक्त डॉ. प्रीति भी रविवार को भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी रविवार को सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से सफाई कर्मचारियों के छुट्टी पर रहने की वजह से यह व्यवस्था गड़बड़ाई रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।