संस्थान से ही दूर होगी पॉलिटेक्निक के छात्रों की अपार की समस्या
भागलपुर के 46 सरकारी और 33 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों की अपार आईडी जनरेट करने और इसे आधार से लिंक करने में समस्या को हल किया जाएगा। प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की...
भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत प्रदेश के सभी 46 सरकारी व 33 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेट करने और इसे आधार कार्ड से लिंक करने की परेशानी अब दूर होगी। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. चन्द्र शेखर सिंह ने सभी सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं के अपार आईडी जनरेट करने तथा उसे आधार कार्ड को उससे लिंक करने में परेशानी आ रही उनके लिए पोर्टल में दिये गए मोडिफिकेशनऑप्शन से संस्थान स्तर पर पर ही निराकरण किया जाना है। इसके लिए प्राचार्य उनकी परेशानी का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सेमेस्टर दो, चार व छह के वैसे छात्र जो अपना सेमेस्टर पंजीकरण नहीं कर पाए हैं या कोई त्रुटि रह गई है उन्हें भी इसके लिए मौका मिलेगा। ऐसे छात्रों के लिए सेमेस्टर एक, दो, तीन व चार का परीक्षाफल घोषित किये जाने के बाद नि:शुल्क पंजीयन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बाद में सूचना दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।