विकसित होगा कपड़ा उद्योग, बिहारी छात्रों को यहीं मिलेगा रोजगार
प्लेसमेंट-छात्र विकास मुद्दे पर डीएसटीटीई की टीम ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर नई उड़ान भरेगा
भागलपुर, वरीय संवाददाता। कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर नई उड़ान भरेगा। यहां छात्रों को कपड़ा उद्योग की पढ़ाई के साथ-साथ कोर्स पूरा होते ही नौकरी के लिए बिहार से बाहर जाने की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी। उन्हें अपने प्रदेश और घर में ही रोजगार मिलेगा। छात्रों के प्लेसमेंट और उनके विकास को लेकर बुनकर संघ गया के अध्यक्ष व विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (डीएसटीटीई) के अधिकारियों ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर का दौरा किया। इस दौरान अतिथियों ने कॉलेज के लैब और क्लासरूम का भी मुआयना किया। साथ ही छात्रों को कपड़ा उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कॉलेज के सभागार में बुनकर संघ गया के अध्यक्ष प्रेम नारायण ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उद्योग की मांगों के साथ तकनीकी शिक्षा की जरूरत पर चर्चा के लिए संकाय सदस्य, छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने रोजगार के अवसर पैदा करने में भागलपुर की बुनाई विरासत की क्षमता पर प्रकाश डाला। साथ ही यहां के कारीगरों के पारंपरिक कौशल और आधुनिक औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच अंतर को पाटने के लिए नया नजरिया लाने की बात कही।
छात्रों के लिए कॅरियर उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रहा फोकस
वहीं डीएसटीटीई के सहायक निदेशक संतोष राय तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने संस्थान को प्रमुख उद्योगों के साथ सहयोग स्थापित कर कॅरियर-उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करके प्लेसमेंट दरों को बढ़ाने में समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने में व्यावहारिक प्रदर्शन और इंटर्नशिप के महत्व पर भी जोर दिया। जबकि राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने शैक्षणिक और प्लेसमेंट उत्कृष्टता प्राप्त करने के संस्थान के दृष्टिकोण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अतिथियों का यह दौरा छात्रों को उनके कॅरियर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और अवसरों के साथ सशक्त बनाने के हमारे प्रयास को और बल देगी। इस दौरान एक इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल था, जहां छात्र उत्साहपूर्वक मेहमानों के साथ जुड़े। कॅरियर पथ, औद्योगिक रुझान और अपने कौशल को बढ़ाने के तरीकों पर बच्चों ने मार्गदर्शन लिया। इस मौके पर कॉलेज के व्याख्याताओं समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।