पॉलिटेक्निक की परीक्षा कल से, पूर्णिया के छात्रों का बना सेंटर
भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेमेस्टर एक और तीन की सैद्धांतिक परीक्षा 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगी। यह परीक्षा दो पाली में होगी। इसके बाद 20 से 24 दिसंबर तक प्रैक्टिकल और टर्म वर्क होंगे।...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमेस्टर एक और तीन (ओबीई) व सेमेस्टर एक-दो, तीन और पांच के पुराने व नए सिलेबस के छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा नौ दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच व छह बजे तक चलेगी। इसके बाद 20 से 24 दिसंबर तक प्रैक्टिकल व टर्म वर्क होगा। यह भी दो पाली में पूरा किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक ने बताया कि इस बार कॉलेज में राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्रों का सेंटर है। जबकि भागलपुर के छात्रों की परीक्षा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।