निजी विद्यालयों से एक सप्ताह में बच्चों का आधार देने का निर्देश
भागलपुर के निजी विद्यालयों में 12958 छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना है। जिला शिक्षा विभाग ने 58 विद्यालयों को एक सप्ताह का समय दिया है। सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों की संख्या और आधार अपडेशन की...
भागलपुर, वरीय संवाददाता निजी विद्यालयों में अभी भी विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं बना है। अब जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को एक सप्ताह का समय दिया है। बताया गया है कि जिले 58 निजी विद्यालय के 12958 छात्रों के पास अभी भी आधार नहीं है। इसको लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग के सभागार में 58 निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संचालक व प्रबंधकों की बैठक हुई। जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने सभी विद्यालयों में बच्चों की संख्या, उनका आधार अपडेशन और अपार आईडी निर्माण की अपडेट रिपोर्ट सात दिनों में देने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गयी।
पेयजल की समस्या दूर करने की कवायद
भागलपुर, वरीय संवाददाता
मध्याह्न भोजन तैयार करने में पेयजल की अब समस्या नहीं होगी। इस समस्या को जल्द दूर कर लिया जायेगा। दरअसल विभागीय निरीक्षण के दौरान ऐसी जानकारी मिली है कि कई ऐसे विद्यालय है जहां पानी के कारण मध्याह्न भोजन संचालित करने में परेशानी हो रही है। इसके बाद ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी गई है। मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को पत्र भेजा है। इसको लेकर एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इस फॉमेंट में प्रखंडों का नाम, पंचायत, विद्यालय का नाम और पेयजल के स्रोत की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है ताकि यहां पेयजल की समस्या को दूर हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।