Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpat District Review Meeting ICDS Plans and Child Welfare Initiatives

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं करने पर दो सीडीपीओ को शोकॉज

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिला पहले स्थान पर यथावत डीएम ने आईसीडीएस योजनाओं की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं करने पर दो सीडीपीओ को शोकॉज

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को आईसीडीएस की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण प्रतिवेदन में नारायणपुर और इस्माईलपुर में शून्य बताया गया है। इस पर दोनों प्रखंडों की सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले की उपलब्धि 129 प्रतिशत है। रैंकिंग में विगत कई महीनों से भागलपुर जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है। कुल लक्ष्य 1,541 के विरुद्ध वर्तमान माह में 460 रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जो कि वर्ष 2025-26 के प्रथम माह की उपलब्धि का 30 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रति आंगनबाड़ी केंद्र तीन लाभुक का लक्ष्य प्राप्त है। इस प्रकार कुल 9246 का लक्ष्य जिले को प्राप्त है। अभी तक 157 प्रतिशत पंजीकरण किया जा चुका है। इस योजना में भागलपुर की रैंकिंग छठे स्थान पर है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल शौचालय और बिजली की सुविधा के संबंध में बताया गया कि 3082 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 2961 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है। 110 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा उपलब्धि की कार्रवाई की जा रही है। 2785 में शौचालय बन चुका है शेष में बनवाने की प्रक्रिया जारी है। 182 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संबंधन की प्रक्रिया जारी है। 340 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का लक्ष्य दिया गया है। 160 में एनओसी प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय में उपलब्ध जमीन की एनओसी लेकर भवन निर्माण करवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन 45 के तहत जिले में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया गया है। इस अभियान को बनाए रखना है। जैसे ही कोई कुपोषित बच्चा चिह्नित हो, तुरंत उसके माता-पिता से मिलकर काउंसलिंग करें और उसे कुपोषण से बाहर निकालें। बैठक में पीएम जन मन योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ (आईसीडीएस) अनुपमा कुमारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें