मधेपुरा: तीन दिवसीय बाबा डंबगिरी मेले की तैयारी पूरी
कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर गांव में 10 से 12 जनवरी तक बाबा डंबगिरी मेला का आयोजन होगा। मेले में रामधुन संकीर्तन और अयोध्या से आए संत का प्रवचन होगा। इसके अलावा, 11 और 12 जनवरी की रात को रासलीला का...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Jan 2025 05:32 PM
पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर गांव में बाबा डंबगिरी मेला का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक होगा। मेला समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि पौष मास के एकादशी में हर वर्ष बाबा डंबगिरी का मेला वासुदेवपुर ग्राम में लगाया जाता है। उक्त अवसर पर इस बार 10 से लेकर 12 जनवरी तक रामधुन संकीर्तन के साथ-साथ अयोध्या से पधारे संत का प्रवचन भी होगा। इसके साथ ही 11 जनवरी एवं 12 जनवरी की रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।