Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरB ed Counseling in the University, fees will also be as per rules.

विवि में ही होगी बीएड की काउंसिलिंग, फीस भी नियमानुसार लगेगा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कॉलेजों में होनेवाली काउंसलिंग अब विवि में ही होगी। इसके साथ ही कॉलेजों द्वारा वही फीस लेनी होगी जो राजभवन ने तय किया है।...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSun, 18 June 2017 01:55 AM
share Share
Follow Us on

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कॉलेजों में होनेवाली काउंसलिंग अब विवि में ही होगी। इसके साथ ही कॉलेजों द्वारा वही फीस लेनी होगी जो राजभवन ने तय किया है। विवि ने छात्रों द्वारा कुछ दिनों से इसके लिए चल रही मांग और हंगामे के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया। विवि के प्रॉक्टर ने कहा कि काउंसलिंग की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गई है। सीसीडीसी डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र जाकर कॉलेजों में काउंसलिंग करा लें। एक छात्र एक से अधिक कॉलेज में जा सकते हैं। लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया और मांग की कि काउंसलिंग कॉलेज में नहीं होकर विवि में ही हो। छात्रों ने यह भी कहा कि जब राजभवन के सर्कुलर में लिखा है कि प्रवेश परीक्षा एवं काउंसलिंग का काम विवि कराएगा तो फिर सीसीडीसी ने इसे कॉलेजों में कराने का कैसे निर्देश जारी कर दिया। छात्रों के दबाव के बाद बदला फैसलाअपनी मांग को लेकर 50 से अधिक छात्र शनिवार को विवि में पहुंचे। कुलपति और प्रतिकुलपति दोनों के विवि में नहीं होने के कारण वे लोग पहले रजिस्ट्रार से और बाद में प्रॉक्टर से मिले। छात्र नेता अजीत कुमार उर्फ सोनू ने राजभवन का सर्कुलर दिखाते हुए मांग की कि काउंसलिंग विवि में हो। छात्रों ने यह भी कहा कि वे लोग विभिन्न कॉलेजों में गए लेकिन कॉलेजों में कोई दो लाख तो कोई उससे अधिक फीस मांग रहे हैं। लड़कों ने कहा कि यदि काउंसलिंग विवि में नहीं हुआ तो वे लोग आंदोलन करेंगे। छात्रों के इसी दबाव के बाद प्रॉक्टर ने कुलपति से सलाह की और अंत में विवि अपने ही आदेश को बदल कर विवि में ही काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया। प्रॉक्टर डॉ. यागेन्द्र ने कहा कि प्रत्येक काम राजभवन के निर्देशानुसार होगा। इसके बाद छात्र चले गए।मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा नामांकनशाम को डॉ. यागेन्द्र ने बताया कि राजभवन के सर्कुलर के अध्ययन के बाद एवं कुलपति से सलाह के बाद निर्णय लिया गया कि काउंसलिंग विवि में ही होगा। पहले चरण में 50 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग होगा। इसमें पहले सामान्य वर्ग के 700 लोगों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद सेकेंड लिस्ट में नीचे के अंक वालों का नामांकन होगा। सभी सीटों के फुल होने पर शेष 50 फीसदी आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए पहली और जरूरत पड़ने पर दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं छात्रों की इस शिकायत पर कॉलेज में दो लाख या उससे अधिक फीस मांगी जा रही है। डॉ. योगेन्द्र ने इसपर कहा कि राजभवन ने जितने रुपए तय किए हैं उतनी ही लेनी होगी। कॉलेजों को समस्या है तो वे लोग राजभवन से अनुरोध करें या फिर केस करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें