Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAzamnagar Accused of taking Vastaniya exam in the courtyard

आजमनगर: आंगन में वस्तानिया की परीक्षा लेने का लगाया आरोप

आजमनगर | संवाद सूत्र दनिंहा पंचायत के ख्वाजा नगर बरहट मदरसा संख्या 661 मदरसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 4 March 2021 04:02 AM
share Share

आजमनगर | संवाद सूत्र

दनिंहा पंचायत के ख्वाजा नगर बरहट मदरसा संख्या 661 मदरसा वहिदुल उलूम कमेटी के अध्यक्ष द्वारा वस्तानिया वर्ग के करीब 11 परीक्षार्थियों से अपने आंगन में परीक्षा लिये जाने का एक मामला का खुलासा हुआ है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मदरसा के पहले गठित क मेटी के सचिव मो महबूब अंसारी द्वारा हो रहे परीक्षा की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दूसरे कमेटी के अध्यक्ष मो मजहरउल हक के आंगन में वस्तानिया की परीक्षा ली जा रही है। मामले की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गयी। बुधवार को दूसरे दिन कमेटी के अध्यक्ष मजहरुल हक द्वारा आनन फानन में सभी ग्यारह बच्चों को मदरसा इस्लामिया में शिफ्ट करते हुए वस्तानिया वर्ग की परीक्षा दिलाये जाने के लिए प्रेरित किया गया।बच्चो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार व मंगलवार के दिन हुई परीक्षा दूसरे कमेटी के अध्यक्ष मजहरुल हक के आंगन में दिये। इस सम्बंध में जब मजहरुल हक से पूछा गया तो बताया कि भवन नहीं रहने के कारण अपने आंगन में परीक्षा लिया जाना अपनी विवशता थी। मालूम हो कि आंगनबाड़ी में परीक्षा लिये जाने का कोई प्रावधान नहीं है। मदरसा बोर्ड के कोविड 19 को लेकर वस्तानिया की परीक्षा होमसेंटर के रुप में परिवर्तित कर दिया है लेकिन लोग होम सेंटर के नाम पर फर्जीवाड़ा करने में लगे हैं। नाजरिन खातून ने बताया कि प्रवेश पत्र तो थमा दिया गया परीक्षा में दिये जानेवाले पेपर तीन परीक्षार्थियों को उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण वे लोग वंचित हो गये। तीनों परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी से जांच करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें