Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAyushman Card Campaign Review in Bhagalpur Slow Progress Noted

जीविका को वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी

आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर डीएम ने की बैठक सभी जविप्र की दुकान पर 10

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 12:46 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की सफलता को लेकर समीक्षा भवन में बैठक की। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी है। सभी पणन पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अभियान के दौरान प्रतिदिन उनके सभी पीडीएस डीलर के यहां समय से शिविर का आयोजन किया जाए तथा वहां संबद्ध वीएलई उपस्थित रहें। पीडीएस डीलर और जीविका की जिम्मेवारी होगी कि राशनकार्ड धारी और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन वहां आएं। उल्लेखनीय है कि मार्च 2024 तक जिन लोगों के नाम भी राशन कार्ड में हैं। वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही 70 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धजन, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं भी है, तो भी उनका आयुष्मान कार्ड बनेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जन वितरण विक्रेता की दुकान पर 10 दिसंबर तक शिविर आयोजित है। आयुष्मान कार्ड से प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज संबद्ध अस्पतालों में कराया जा सकता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक पूजा भारती सहित संबंधित पदाधिकारी समीक्षा भवन में तथा सभी प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें