जिले के सभी जन वितरण केंद्रों पर बन रहा आयुष्मान कार्ड
भागलपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान तेजी से चल रहा है। यह अभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सभी जनवितरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कार्ड बनाए जा रहे हैं। 70 वर्ष से अधिक...
भागलपुर, वरीय संवाददाता आयुष्मान भारत भागलपुर की डीपीसी पूजा भारती ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान तेजी के साथ चल रहा है। जिले के सभी जनवितरण केंद्रों (डीलर शॉप) पर 20 नवंबर से आयुष्मान कार्ड रोजाना सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बनाया जा रहा है। ये अभियान दस दिसंबर तक चलेगा। यहां पर न केवल प्रधानमंत्री जन आरोग्य बल्कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य के लाभुकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के 70 साल से अधिक उम्र के वे बुजुर्ग जिनका राशन कार्ड में नाम हो या न हो, वे सिर्फ आधार कार्ड लेकर पहुंचे और आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।