Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAwareness Procession for Sri Sri Ravi Shankar s Event in Bhagalpur

आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम को ले निकाली शोभायात्रा

भागलपुर में श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम के लिए जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा गोशाला से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए खलीफाबाग चौक तक गई। इस अवसर पर कई शिक्षक और भक्त शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम को ले निकाली शोभायात्रा

भागलपुर, वरीय संवाददाता गोशाला परिसर से नौ व 10 मार्च को प्रस्तावित श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई। इस क्रम में गोशाला से कोतवाली चौक व स्टेशन होते हुए सूजागंज बाजार से खलीफाबाग चौक तक ढोल-नगाड़े के साथ समय संस्था के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार का काम गांव-गांव तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा। रोहित बाजोरिया ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षक व भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वामी परम तेज, पल्लव हलधर, चेतांशी दीदी, गणेश सुल्तानिया, प्रदीप दास समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम को लेकर पार्षदों की बैठक

भागलपुर, वरीय संवाददाता

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इसका संयोजन वीटीपी श्वेता सुमन ने किया। जबकि अध्यक्षता करते हुए मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कार्यक्रम में पार्षदों के सहयोग व गुरु आगमन की तैयारियों के लिए उनकी भूमिका की चर्चा की। मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक प्रशांत, पम्पा दास, डॉ. प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, शौकत अली, मनीष कुमार समेत अन्य अपने-अपने वार्ड में नेतृत्व का जिम्मा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें