Awareness Campaign Launched for Water Conservation in Munger मुंगेर: शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर कृषि विभाग की ओर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते डीएम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAwareness Campaign Launched for Water Conservation in Munger

मुंगेर: शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर कृषि विभाग की ओर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते डीएम

मुंगेर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रथ को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की महत्ता बढ़ गई है और सभी को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। पानी की बर्बादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 March 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर कृषि विभाग की ओर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते डीएम

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को जल संरक्षण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने को लेकर कृषि विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तैयार जागरूकता रथ को डीएम अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, डीएओ ब्रजकिशोर सिंह, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण मुकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक सह प्रधान मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण की महत्ता काफी बढ़ गई है। जल संरक्षण को लेकर हर लोगों को जागरूक होना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी की बर्वादी को रोकने का प्रयास करें। जिससे कि आने वाले समय में हमें पानी को लेकर कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर कृषि विभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।