पहाड़िया टोला में लगा जागरुकता शिविर
कहलगांव के पहाड़िया टोला में आदिवासी समाज के कानूनी अधिकारों और संरक्षण पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। पैनल अधिवक्ता जय शंकर सिंह और पारा लीगल वालंटियर निशिकांत कुमार ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद...
आदिवासी समाज के संरक्षण और उनके कानूनी अधिकार विषय पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में कहलगांव के पहाड़िया टोला में जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें पैनल अधिवक्ता जय शंकर सिंह और पारा लीगल वालंटियर निशिकांत कुमार ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया की भारतीय संविधान में आदिवासियों से संबंधित अनुच्छेदों में अनुच्छेद 15(4) शामिल है जो उनकी शैक्षिक उन्नति के लिए विशेष प्रावधान प्रदान करता है। इसी तरह की और भी जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम नालसा कार्य योजना के आलोक में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।