जमुई : ऑटो वाहन के पलटने से दो लोग हुए घायल, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
जमुई। चरकापत्थर से सोनो जाने के क्रम में एक टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया,

जमुई : ऑटो वाहन के पलटने से दो लोग हुए घायल, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती जमुई।
चरकापत्थर से सोनो जाने के क्रम में एक टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपू पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल की पहचान चरकापत्थर थाना के हीरा टांड गाँव निवासी अशोक कुमार दास की पत्नी बेबी देवी एवम टहकर गाँव निवासी पंकज विश्वकर्मा के रूप में हुई है। घायल के परिजन ने बताया कि अपने-अपने कुछ काम को लेकर दोनों घायल टेम्पू पर सवार होकर सोनो जा रहे थे, जैसे ही उनका टेम्पू कुहला गाँव के समीप पहुंचा था कि अचानक टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टेम्पू पर सवार दोनो लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को टेम्पू से निकाल कर इलाज के लिए सोनो अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां बेबी देवी का इलाज चल रहा है, वही दूसरा घायल पंकज का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि वही टेम्पू चालक अपना टेम्पू घटना स्थल से लेकर फरार हो गया है। बताया जाता है उक्त टेम्पू तरोना गाँव निवासी मनोज यादव का है। फिलहाल दोनो घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।