लॉक डाउन में रंगदारी नहीं दी तो किया हमला
पुरैनी गांव में रंगदारी के सवाल पर हुई मारपीट लॉक डाउन में 50 हजार रंगदारी नहीं दी तो मो. अब्दूल सलाम, उसकी पत्नी और साला पर जानलेवा हमला...
दुस्साहसपुरैनी गांव में रंगदारी के सवाल पर हुई मारपीटथाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई भागलपुर, वरीय संवाददातालॉकडाउन में 50 हजार रंगदारी नहीं दी तो मो. अब्दूल सलाम, उसकी पत्नी और साला पर जानलेवा हमला किया गया। घायल का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना जगदीशपुर थाने के पुरैनी गांव की है। घायल के बयान पर पुलिस ने दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में अभी तक किसी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। घायल अब्दूल सलाम ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि 24 मई की शाम पुरैनी हुसैनाबाद के मो. खज्जू और मो. सोनू घर पर आकर कहा कि लॉकडाउन में पैसे की दिक्कत हो गई है। कई कारोबारी रंगदारी दे रहे हैं। इसलिए 50 हजार रुपए रंगदारी देना होगा। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। आसपास के लोग जुटे तो धमकी देकर चले गए। रंगदारी मांगने के लिए फिर 29 मई की शाम मो. शाह आलम, मो. खुर्शीद, मो. अखलाक, मो. शाबिर, मो. आरिफ, मो. शाहिद, मो. शाहनशाह, मो. शाहरुख और मो. महताब समेत अन्य लोग हरवे हथियार के साथ घर पर आए। रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर हॉकी, डंडा व तलवार से हमला कर दिया। जान मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पैर में गोली का छींटा लगा। हल्ला सुनकर बचाने आई पत्नी सबीहा खातून और साला मो. सरफराज पर भी हमला कर दिया। जगदीशपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।