Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsATS starts investigation in bomb case

बम मामले की एटीएस ने शुरू की जांच

नाथनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात रेलवे ट्रैक पर मिले बम मामले की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। बम के बगल में मिले पर्स से पत्र बरामद किया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 21 Feb 2021 10:53 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता

नाथनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात रेलवे ट्रैक पर मिले बम मामले की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। बम के बगल में मिले पर्स से पत्र बरामद किया गया है जिसमें आतंकी गतिविधि का जिक्र है। एटीएस की टीम उस पत्र की जांच में लग गयी है। पत्र का कनेक्शन किन लोगों से है और वे वर्तमान में कहा हैं, इसकी जांच की जा रही है। एटीएस के वरीय अधिकारी पुलिस मुख्यालय से इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एटीएस की टीम मुख्यालय से निकल चुकी है और न सिर्फ भागलपुर बल्कि उन जिलों में भी जायेगी जिन जिलों का जिक्र पत्र में किया गया है।

पत्र में भागलपुर रेलवे स्टेशन का भी जिक्र

पुलिस सूत्रों की मानें तो बम के पास मिले पर्स से बरामद पत्र में भागलपुर रेलवे स्टेशन का भी जिक्र किया गया है। जिस संदर्भ में रेलवे स्टेशन का जिक्र किया गया है उसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा पत्र में कई जिलों के नाम भी हैं जिसमें जमुई भी शामिल है। कई लोगों के नाम भी पत्र में मिले हैं। पत्र में मिले मोबाइल नंबर और नामों का सत्यापन रेल पुलिस और एटीएस कर रही है। पर्स में मिले फोटो की भी पहचान की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर शक्तिशाली बम रखा गया था जिसे बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया था, उसमें डेटोनेटर लगे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें