अश्विनी चौबे ने बायपास अंडरपास के लिए मंत्री से की बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर बायपास पर बैरिकेडिंग के मुद्दे को लेकर सड़क मंत्री नितिन गडकरी से बात की। उन्होंने कहा कि बायपास बनने से ग्रामीणों और किसानों को यात्रा करने में...
भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर बायपास के कंझिया – भतोड़ीया टर्निंग के समीप फोर लेन बनाने के क्रम में दोनों तरफ बैरिकेडिंग किए जाने को लेकर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात की। उन्होंने इसका हल निकालने का आग्रह किया। चौबे ने कहा की बायपास बनने के पूर्व नाथनगर से कंझिया, भतोडिया, दरियापुर, राधानगर, सजौर होते हुए अमरपुर बांका जिला तक यह आवागमन का मुख्य मार्ग रहा है। बायपास बनने से नाथनगर और भागलपुर से आने वाले ग्रामीणों, किसानों को बैरिकेडिंग के कारण बहुत घूमकर जाना पड़ेगा जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पूर्व में एनएचएआई और एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी सहित भागलपुर के उच्चाधिकारियों को इस आवश्यक विषय का संज्ञान दिलाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।