Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArtificial Ponds Created at Musahari Ghat for Idol Immersion Ahead of Dussehra

मुसहरी घाट पर दो कृत्रिम तालाब बनकर तैयार, आज भरा जाएगा पानी

हिन्दुस्तान असर मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैयार करा रहा निगम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 2 Nov 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस बार मुसहरी घाट पर एक स्थायी समेत तीन कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। प्रतिमाओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को यहां कुल तीन तालाब बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा निगम की ओर से बूढ़ानाथ घाट और पिपलीघाट पर एक-एक तालाब बनाए गए हैं। शुक्रवार को देर शाम तक तालाबों की खुदाई का पूरा कर लिया गया है। शनिवार सुबह से इन तालाबों में पानी भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा। दशहरा के मौके पर इस बार प्रतिमाओं के विसर्जन में नगर निगम की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों का काफी उल्लंघन किया गया था। गंगा नदी में बांस-बल्ली और टीन से बैरिकेडिंग कर प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। इसकी वजह से प्रतिमाओं के पेंट, पॉलिश, रंग समेत अन्य खतरनाक पदार्थ गंगा नदी के पानी में घुल गए। एनजीटी की रोक के बावजूद सीधे गंगा में प्रतिमा विसर्जन कराने के मसले को हिन्दुस्तान ने उठाया था। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबरों के बाद प्रशासन ने पहल की और काली प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया।

स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए गए स्थायी तालाब शहर में बनाई गई मूर्तियों के आकार के अनुपात में छोटे हैं। ऐसे में सारी बड़ी प्रतिमाएं इस बांस-बल्ली ओर टीन से नदी में बनाए गए तालाब में विसर्जित की गईं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मुसहरी घाट के पास बड़े आकार के स्थायी समेत कुल तीन तालाब बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में निगम की ओर से मुसहरी घाट पर 100 फीट लंबा और 35 फीट लंबा दो कृत्रिम तालाब की खुदाई कराई गई।

कृत्रिम तालाबों समेत कुल पांच तालाबों का निर्माण कराया गया है। शुक्रवार देर शाम तक मुसहरी घाट पर बनाए जा रहे तालाबों की खुदाई का काम तकरीबन पूरा होने की स्थिति में था। वहीं, बूढ़ानाथ घाट और पिपलीघाट पर तालाबों की साफ-सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है। दशहरा पूजा के दौरान इन्हीं तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। अब निगम की ओर से इन तालाबों में पानी भरने का काम शुरू किया जाएगा। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस बार मुसहरी घाट पर एक स्थायी कुल तीन कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया गया है। दोनों तालाबों की खुदाई का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। बड़े आकार के तालाब की लंबाई करीब 100 फीट है। निगम के अवर अभियंता ज्योति कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह से तालाबों में पानी भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा। शनिवार शाम तक तालाबों में पानी भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें