उद्घाटन मैच में जोगबनी को हराकर बांका बना विजेता
सर्वोदय मैदान में ड्यूज बॉल क्रिकेट नॉकआउट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जोगबनी ने पहले बल्लेबाजी
प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय मैदान में अरशद अली चैलेंजर ड्यूज बॉल क्रिकेट नॉकआउट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें बांका ने जोगबनी (अररिया) को कड़ी शिकस्त दी। टॉस जीतकर जोगबनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 10 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जोगबनी की ओर से विक्रांत सिंह ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। जबकि बांका की ओर से श्रवन और अमन राज ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं बांका ने अंतिम ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांका की ओर से सैफ ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए। जोगबनी की ओर से विराज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अर्पित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया किया गया। निर्णायक की भूमिका में जनार्दन शर्मा एवं मनोज मार्शल थे। जबकि स्कोरर मोनू और विकास थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहपुर जमालपुर मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास, राजद नेता संतोष कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। आज का मैच खगड़िया बनाम कटिहार के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।