Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArrest those who bring alcohol immediately

शराब लेकर आने वालों को तुरंत करें गिरफ्तार

कटिहार/बलरामपुर | एक संवाददाता रविवार को एसपी विकास कुमार ने बंगाल सीमा पर अवस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 1 Feb 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार/बलरामपुर | एक संवाददाता

रविवार को एसपी विकास कुमार ने बंगाल सीमा पर अवस्थित चेकपोस्ट और तेलता ओपी का निरीक्षण किया। शराब बंदी अभियान को सख्त बनाने और बंगाल से शराब लेकर आने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए नया चेकपोस्ट किरोरा और उखडै़ल चौक के बीच बनाया गया।

इसके अलावा बागडोगरा, मलिकपुर, पटेल चौक आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कहा कि चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का अपना काम पूरी ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि यहां पर सभी वाहनों की चेकिंग नहीं हो पा रहा है। यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने बलरामपुर थानाध्यक्ष तथा तेलता ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में पश्चिम बंगाल से शराब लेकर कारोबारी थाना क्षेत्र में प्रवेश न करें। इस पर विशेष रूप से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर कार्यरत पुलिस कर्मियों पर विशेष निगरानी रखें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ रिपोर्ट करें। उनका स्थान थाना या चेकपोस्ट पर नहीं बल्कि लाइन में होगा। उन्होंने बाइक के साथ-साथ सभी प्रकार के चार चक्का यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों की जांच सघनता के साथ होनी चाहिए।

एसपी ने तेलता और सुधानी ओपी का बारी-बारी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में गुंडा पंजी, लूट पंजी, खतियान, तख्ती, लंबित कांडों की समीक्षा, सरकारी संपत्ति से संबंधित अभिलेख और सिरिस्ता का काम संतोषजनक पाया गया। कुछ बिंदुओं पर कमी मिला जिसे एक सप्ताह के अंदर ठीक करने का आदेश दिया गया है। एसपी ने बताया कि तेलता ओपी के लिए जमीन का चयन किया गया। थाना परिसर में महिला पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय व स्नानागार बनाने के लिए प्रयास चल रहा है। कार्य शुरू करवाने का आदेश दिया गया है। मौके पर एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह तेलता ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सुधानी ओपी अध्यक्ष नीति शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें