Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArrest of Notorious Criminal Raja Yadav in Bakhtiyarpur for Multiple Crimes

सहरसा: व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिमरी बख्तियारपुर में बख्तियारपुर पुलिस ने बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार किया। राजा यादव पर गोलीबारी और रंगदारी जैसे कई अपराधों का आरोप था। वह लंबे समय से फरार था। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश राजा यादव को बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के संबंध में सोमवार को बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बदमाश राजा यादव के द्वारा सिमरीबख्तियारपुर में गोलीबारी, रंगदारी सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था और वह काफी दिनों से फरार चल रहे थे। इसी दौरान रविवार शाम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि स्व. महेश्वर यादव के पुत्र बदमाश राजा यादव अपने घर सलखुआ थाना क्षेत्र गौसपुर आया हुआ है। सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस बल को उसके घर छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस बल उसके घर पहुंच कर उसके घर की घेराबंदी कर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें