सहरसा : कोचिंग संचालक पर गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त धराये
चिरैया पुलिस ने कबीरा गांव से गोलू यादव को गिरफ्तार किया, जो सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 348/24 के तहत फरार था। छह महीने पहले उसने आजाद नगर गंज में एक कोचिंग संचालक पर गोलीबारी की थी। जांच के...

सलखुआ, संवाद सूत्र ।कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा स्थित चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरा गांव से चिरैया पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 348/24 के तहत आर्म्स एक्ट के फरार मुख्य अभियुक्त गोलू यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ छह महीने पूर्व सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज स्थित एक निजी कोचिंग संचालक के ऊपर गोलीबारी एवं तोड़फोड़ का रिपोर्ट दर्ज था। किया गया था। पुलिस अनुसंधान में कैमरे की फुटेज जांच कर करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों की पहचान कर विधिवत कार्रवाई करना शुरू किया गया । जिसमें से तीन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।चिरैया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत सिमरी बख्तियारपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 348/24 के अनुसार कबीरा गांव निवासी रूपेश यादव के पुत्र गोलू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।