Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArmed Robbery in Patarghat Biker Attacked and Looted of Cash and ATM Card

सहरसा: हथियार दिखाते नगदी व एटीएम छीना

पतरघट में तीन बदमाशों ने एक साइकिल सवार से हथियार के बल पर 710 रुपये और पर्स छीन लिया। पीड़ित मनोज सिंह अपने संबंधी के दाह-संस्कार में जा रहे थे। बदमाशों ने उन्हें चोट भी पहुंचाई। घटना की जानकारी थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट बजरंगबली चौक से दक्षिण नहर पर पूल के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते एक साईिकल सवार राहगीर से 710 नगदी सहित पर्स एटीएम छिनतई कर भागने में सफल रहा। पीड़ित मनोज सिंह पिता गजेन्द्र सिंह साकिम माली विशनपुर थाना बेलदौर जिला खगड़िया ने पतरघट पीएचसी में इलाज के दौरान घटना की बावत बताया कि वे अपने घर से साईिकल से पतरघट थाना क्षेत्र के पामा गांव अपने एक संबंधियों के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहा था। पतरघट बजरंगबली चौक से दक्षिण नहर पर एक हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश युवकों ने हथियार का भय दिखाते रोका। तथा उनके सर पर एक थ्रीनट के बट से प्रहार कर जख्मी करते 710 नगदी एवं पर्स सहित उसमें रखा एटीएम व आधार कार्ड छिनतई कर भाग खड़ा हुआ।

घटना की सूचना थाना में दिया। जहां से इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया। इस बात थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी भेजते छानबीन में जुटी है। पीड़ित द्वारा आवेदन अप्राप्त है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें