अररिया में एक लाख रुपये रिश्वत ले रहे सीओ को निगरानी ने दबोचा, ले गए पटना
अररिया में पलासी के सीओ बिरेन्द्र कुमार सिंह को पटना से आयी निगरानी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी सीओ बलुआ कलियागंज के निवासी सत्यनारायण यादव से जमीन और मकान अतिक्रमण मुक्त कराने की...
अररिया में पलासी के सीओ बिरेन्द्र कुमार सिंह को पटना से आयी निगरानी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी सीओ बलुआ कलियागंज के निवासी सत्यनारायण यादव से जमीन और मकान अतिक्रमण मुक्त कराने की रिपोर्ट देने के नाम पर गुरुवार को एक लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे। यह कार्रवाई अररिया शहर के शिवपुरी वार्ड नौ स्थित सीओ के किराये के आवास में की गई।
निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम सीओ को गिरफ्तार करने के बाद जिला परिषद डाकबंगला ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें पलासी अंचल कार्यालय ले जाया गया। संबंधित कागजात जब्त करने के बाद टीम सीओ को पटना ले गई।
निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि बलुआ कलियागंज के सत्यनारायण यादव का सड़क किनारे मकान है। सीओ ने चार जनवरी 2019 को नोटिस भेजा था कि यह मकान अतिक्रमण में है जिसे खाली करें। सत्यनारायण यादव ने सीओ के खिलाफ एडीएम को आवेदन दिया था। एडीएम ने सीओ को आदेश दिया कि उक्त अतिक्रमित भूमि की दोबारा जांच कर रिपोर्ट दें।
हलका कर्मचारी ने अपनी रिपोर्ट में अतिक्रमण का मामला नहीं बनने की बात कही। इसके बाद सत्यनारायण यादव ने सीओ से मिलकर एडीएम को रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया। अतिक्रमण स्थगित करने की रिपोर्ट भेजने के नाम पर सीओ ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। डीएसपी ने बताया कि 17 जनवरी को सत्यनारायण यादव ने इसकी शिकायत निगरानी से की थी।
आवेदन की जांच के बाद मंगलवार को सत्यापन किया गया और गुरुवार को रिश्वत लेते सीओ को गिरफ्तार किया गया। निगरानी टीम में इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, मिथिलेश जयसवाल, उमाशंकर सिंह, जहांगीर अंसारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।