Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAnnakut Festival Celebrated at Ranganath Kamla Temple in Bhagalpur

रंगनाथ कमला मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मना

भागलपुर में बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ कमला मंदिर में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में श्रद्धालु दूर-दूर से आए और गोवर्धन पूजा की। महंत रंगनाथाचार्य ने बताया कि यह महोत्सव कार्तिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 15 Nov 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ कमला मंदिर में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जिसमें दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचे थे। अन्नकूट महोत्सव के दौरान गोवर्धन पूजा की गयी। संध्या के समय पूजा-अर्चना की गयी। महोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालु दूरदराज से पहुंचे थे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत रंगनाथाचार्य ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव कार्तिक शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि को मनाया गया। भगवान रंगनाथ को अन्नकूट का प्रसाद लगाया गया। ट्रस्टी गोपाल खेतड़ीवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी विनोद अग्रवाल, जीएसटी के अपर आयुक्त गोपाल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सीए दीपक सुलतानियां, अमरनाथ चमड़िया, डॉ. पंकज टंडन, बबीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें