Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAnkit Anand Achieves 16th Rank in UPSC Engineering Services Exam Brings Pride to Supaul

सुपौल :यूपीएससी परीक्षा में 16वां रैंक हासिल कर अंकित ने बढ़ाया जिले का मान

सुपौल के वार्ड 8 निवासी अंकित आनंद ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में 16 वां रैंक हासिल किया है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने रोजाना 8 घंटे सेल्फ स्टडी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 04:36 PM
share Share

सुपौल । वरीय संवाददाता यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम शनिवार को जारी हुआ है। इसमें शहर के वार्ड 8 निवासी मनोज कुमार सिंह और दर्शना सिंह के पुत्र अंकित आनंद ने 16 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। अंकित के पिता सिंह ने बताया कि अंकित बचपन से पढ़ने में होनहार था। कड़ी मेहनत के कारण अंकित को यह सफलता हासिल हुई है। वहीं अंकित ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को देते हैं। बताया कि वह रोजाना 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करता था। इसके अलावा कुछ ऑनलाइन क्लासेज लिया। बताया कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल से दूर रहता था। ज्यादातर पढ़ाई किताबों से की। कहा कि इंटरनेट पर किसी टॉपिक पर कई तरह के जवाब मौजूद होते हैं, ऐसे में स्टडी करना मुश्किल हो जाता है। इसके उलट किताबों में मिली जानकारी पुख्ता होती है। कई दिनों की मेहनत और रिसर्च के बाद बेहतरीन तरीके से सवालों के जवाब तैयार करते हैं और इसे किताबों के जरिए छात्रों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने छात्रों को किताबों के जरिए किसी प्रतियोगिता की तैयारी करने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें