स्कूलों की खाली जमीन पर बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र
जिले में हैं कुल 3039 आंगनबाड़ी केंद्र, इनमें 684 के पास ही अपना भवन किराये

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, रवि कुमार / वरीय संवाददाता।
भागलपुर समेत प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों की खाली जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर मुख्यालय ने योजना तैयार की है। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) की ओर से जिन-जिन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भवनों के अलावा खाली जमीन हैं, उसे चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने के बाद जिला शिक्षा विभाग को उन प्राथमिक विद्यालयों की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग के समन्वय से संबंधित स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। दरअसल, भागलपुर समेत बिहार के अन्य जिलों में स्थित अधिकांश आंगनबाड़ियों के पास अपना भवन नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ियों का संचालन किराए के मकानों या दरवाजों पर किया जा रहा है। काफी कम संख्या में आंगनबाड़ियों के पास अपना मकान है। इसके अलावा पहले से भी कुछ स्कूलों में आंगनबाड़ी का संचालन हो रहा है, जबकि कुछ आंगनबाड़ी अन्य सरकारी भवनों में भी संचालित हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार भागलपुर के 3039 समेत प्रदेश में कुल एक लाख 17 हजार दो सौ बयानवे आंगनबाड़ी का संचालन हो रहा है। इधर, विभाग के इस निर्णय के बाद आंगनबाड़ी के छोटे बच्चों को स्थायी ठिकाना मिल सकेगा। गौरतलब है कि भागलपुर जिले में कुल 856 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
जिले में 3079 आंगनबाड़ी, इनमें 3039 कार्यशील
भागलपुर जिले में कुल 3079 आंगनबाड़ी हैं। इनमें 3039 आंगनबाड़ी कार्यशील हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस अनुपमा कुमारी के अनुसार, जिले के 684 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास खुद का भवन उपलब्ध है। वहीं एक हजार चार सौ नौ आंगनबाड़ी केंद्र जिलेभर में किराये के मकानों में संचालित हो रहे हैं। पूर्व से ही जिले 420 आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन स्कूलों में हो रहा है, जबकि 446 अन्य सरकारी भवनों में संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार जिले के प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध खाली जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाना है। इस बाबत जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्कूलों को चिह्नित करने को कहा है। सभी प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपने-अपने यहां ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने को कहा गया है, जहां के परिसर में खाली जमीन उपलब्ध हो। डीपीओ ने बताया कि कुछ प्रखंडों से ऐसे स्कूलों की सूची उपलब्ध हो भी गई है। जल्द ही सभी प्रखंडों से सूची मंगाने के बाद समायोजित सूची जिला शिक्षा विभाग के पास सत्यापन के लिए भेजा जाएगा।
जिलावार आंगनबाड़ी की कुल संख्या
जिला कुल आंगनबाड़ी
अररिया 2805
बांका 2341
भागलपुर 3079
जमुई 1946
कटिहार 3386
खगड़िया 1781
किशनगंज 1893
लखीसराय 1187
मधेपुरा 2253
मुंगेर 1599
पूर्णिया 3433
सहरसा 2084
सुपौल 2434
कोट------
जिन प्राथमिक विद्यालयों में खाली जमीन उपलब्ध है, उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। सूची तैयार कर शिक्षा विभाग के पास एनओसी के लिए भेजा जाएगा।
-अनुपमा कुमारी, डीपीओ (आईसीडीएस)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।