अनंत चतुर्दशी 12 सितंबर को, दोपहर 12 बजे तक शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी 12 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर, गोपोश्वर नाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर आदि में अनंत पूजा कराने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी...
अनंत चतुर्दशी 12 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर, गोपोश्वर नाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर आदि में अनंत पूजा कराने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी सौरभ कुमार मश्रिा ने बताया कि अनंत पूजा के लिए 12 सितंबर को प्रात: सात बजे से दोपहर 12 बजे तक शुभ मुहूर्त है।
किसी मंदिर, सरोवर व गंगा घाटों में अनंत पूजा करने का विधान है। घर या मंदिर के पूजा स्थलों पर कलश स्थापन कर कुश का शेषनाग बनाकर भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। उनके समक्ष 14 गांठों से युक्त अनंत डोरा रखा जाता है और अनंत व्रत कथा सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि अनंत चतुर्दशी करने वाले लोगों की दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य की समस्याओं से रक्षा होती है और उनकी मनोकामना पूरी होती है। साथ ही ग्रहों की बाधा से मुक्ति मिलती है। सौरभ ने बताया कि कहा जाता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राजपाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे तब भगवान श्रीकृष्ण ने अनंत चतुर्दशी व्रत करने की सलाह दी थी। पांडव विधि-विधान से व्रत कर अनंत सूत्र धारण किए थे। अनंत चतुर्दशी व्रत के प्रभाव से पांडव सब कष्टों से मुक्त हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।