कोरोना से ठीक हुए बुजुर्ग को घर नहीं ले गए परिजन तो JLNMCH में की खुदकुशी की कोशिश
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में एक व्यक्ति ने कलाई काटकर खुदकुशी करने करने की कोशिश की। मौके पर ही सर्जन को बुलाया गया और मरीज का इलाज कराया गया। अब उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। जानकारी...
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में एक व्यक्ति ने कलाई काटकर खुदकुशी करने करने की कोशिश की। मौके पर ही सर्जन को बुलाया गया और मरीज का इलाज कराया गया। अब उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में बुधवार को एक कोरोना मरीज को डॉक्टरों ने स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज कर दिया था। परिजन उसे ले जाने के बजाय अस्पताल में ही छोड़कर चले गये थे। उसी मरीज ने गुरुवार को अस्पताल में अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
कहलगांव क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय नुकुल प्रसाद साह 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे। हालत खराब होने पर उसे 23 जुलाई को मायागंज अस्पताल के आईसीयू में डॉ. राजकमल चौधरी की यूनिट में भर्ती कराया गया। बकौल डॉ. चौधरी, नुकुल को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ किडनी की बीमारी भी थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया था और परिजनों को बुधवार को बताया कि नियमानुसार, कोरोना पॉजिटिव होने के 10 दिन बाद मरीज संक्रमण से मुक्त हो जाता है। इसे कोरोना हुए 12 दिन बीत चुके हैं और अब मरीज स्वस्थ है। अब मरीज को घर लेकर जायें और नियमित अंतराल पर मायागंज अस्पताल में मरीज को डायलिसिस कराने के लिए लाते रहेंगे।
बगैर टेस्ट कराए परिजन ले जाने को नहीं थे तैयार
बताया जाता है कि परिजन मरीज को कोरोना टेस्ट कराये बगैर घर ले जाने को तैयार नहीं थे। परिजनों की नामौजूदगी से मजबूरन मरीज को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। गुरुवार दोपहर 12:20 बजे मरीज ने अपने दायें हाथ की कलाई किसी धारदार हथियार से काट ली। खून बहने लगा और मरीज की हालत बिगड़ने लगी। फौरन इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमण का मरीज बताकर मौके पर आने से इंकार कर दिया। डॉ. चौधरी ने एक तरफ इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को दी तो दूसरी तरफ सर्जन डॉ. बीके जायसवाल को बुलाया। डॉ. जायसवाल ने मरीज की ड्रेसिंग की। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।