Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरalong with stepmother father killed own son to grab money

बेटे के रुपये हड़पने के लिए दूसरी पत्नी संग मिलकर बाप ने दे दी खौफनाक मौत

भागलपुर जिले के खरीक में बेटे के रुपये हड़पने के लिए दूसरी पत्नी संग मिलकर बाप ने पिटाई के बाद जबरन जहर खिलाकर दे दी खौफनाक मौत। घटना रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ में देर रात घटी। बेटे रवि कुमार साह...

खरीक(भागलपुर), संवाद सूत्र Wed, 27 March 2019 04:29 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर जिले के खरीक में बेटे के रुपये हड़पने के लिए दूसरी पत्नी संग मिलकर बाप ने पिटाई के बाद जबरन जहर खिलाकर दे दी खौफनाक मौत। घटना रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ में देर रात घटी।

बेटे रवि कुमार साह (21) की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बोरा एवं कंबल में बांध कर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर कोसी नदी किनारे गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया गया। मामले में रवि के मामा जगदीश साह ने मृतक के पिता संजय साह एवं उसकी दूसरी पत्नी पपुल देवी पर अपने भांजे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर से कंबल एवं बोरा बरामद हुआ है।

पिटाई के बाद दूध में जहर डालकर पिला दिया
मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी के मालपुर निवासी युवक के मामा जगदीश साह ने आरोप लगाया है कि रवि की संपत्ति हथियाने के उद्देश्य से यह हत्या की गयी है। मृत युवक के मामा के अनुसार पिता, सौतेली मां एवं भाई द्वारा पहले जमकर युवक की पिटाई की गई जिसके बाद बेहोशी की हालत में ही दूध में जहर मिला कर उसे पिला दिया गया।

शव पर कई जगह चोट के निशान 
मरणासन्न स्थिति में पहुंचने पर उसे नदी किनारे गड्ढे में दफना दिया। शव देखने से प्रतीत होता था कि जहर खिलाने से पूर्व उसकी जमकर पिटाई की गई है। शव पर कई जगह चोट के निशान उभरे हैं। उसके मामा ने बताया कि गांव के एक रिश्तेदार द्वारा फोन पर सूचना देने पर मैं यहां पहुंचा।
 
घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची
बताया कि मंगलवार की सुबह रवि के कुछ साथी उसे घर पर बुलाने पहुंचे तो वह नहीं मिला एवं घर का माहौल देखकर उसके साथियों ने हत्या करने की आशंका की बात ग्रामीणों से कही। इस दौरान खोजबीन के बाद पूरी जानकारी लोगों को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी देने के बावजूद पुलिस नहीं आई जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची। 

पैसे व संपत्ति पर कब्जा के लिए हत्या करने की चर्चा
रवि दूसरे राज्य में मजदूरी करता था। आठ मार्च को वह घर आया था एवं हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाया था, जिसमें कुछ गड़बड़ी होने पर घरवालों द्वारा कहा गया कि बैंक से पैसे निकालो इलाज करवा देंगे। जिस पर रवि ने पैसे निकाल कर अपने पास रखा था। पैसे एवं संपत्ति पर कब्जा करने के लिए साजिश रचकर उसकी हत्या करने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं।  

रवि की मां ने भी की थी आत्महत्या
रवि के मामा ने बताया कि रवि की मां ने भी करीब 15 वर्ष पूर्व पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद दूसरी शादी मकंदपुर में रचाई थी जिसमें एक पुत्र एवं तीन पुत्री है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें