Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAllocation of teachers for two months salary will be given in two days

शिक्षकों के दो महीने का आवंटन आया, दो दिन में मिलेगा वेतन

शिक्षकों का लंबे समय से वेतन का इंतजार खत्म साढ़े सात हजार शिक्षकों को नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 17 May 2021 03:45 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला में करीब साढ़े सात हजार शिक्षकों का लंबे समय से वेतन का इंतजार समाप्त हुआ। उन्हें मुख्यालय द्वारा आवंटन भेज दिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षकों के दो महीने मार्च और अप्रैल के वेतन का आवंटन भेज दिया गया है। इसे जल्द से जल्द शिक्षकों के खाते में दिया जाए। जानकारी हो कि जिला में पंचायत, प्रखंड एवं योजना मद में पदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को यह वेतन दिया जाना है। जिला में ऐसे करीब साढ़े सात हजार शिक्षक इससे लाभान्वित होंगे। इन लोगों ने कई दिनों पहले से ही वेतन की मांग की है और मुख्यालय में भी इन लोगों ने पत्र भेजकर वेतन की मांग की थी। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्क्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि अभी वेतन मिलने में दो तीन का समय और लग जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। बैंक से चेक क्लीयर करके जल्द ही इन शिक्षकों का भुगतान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें