Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAllegations of tampering in teacher reinstatement application

शिक्षक बहाली के आवेदन में छेड़छाड़ का आरोप 

शिक्षक बहाली के आवेदन में छेड़छाड़ का आरोप 

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 Sep 2020 09:14 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षक नियोजनकुछ जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया तो दोबारा सूची में नाम चढ़ाकर खानापूर्ति की गईअभ्यर्थियों के जितने आवेदन जमा हुए, मेधा सूची में उतना नाम नहीं आयानाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिप्रखंड में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही होने की बात सामने आई है। कई अभ्यर्थियों के आवेदन को ही गायब कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया जिन्होंने पूरी की थी उनमें सबों का नाम मेधा सूची में नहीं आया है। मामले में जब कुछ जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया तो विभाग द्वारा कई नामों को दोबारा चढ़ाकर खानापूर्ति करने की कोशिश की गई। मामले की जानकरी प्रखंड के सभी कर्मियों को है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ अभ्यर्थियों ने मीडिया को बताया कि जिसका अंक ज्यादा है और उससे नियोजन इकाई से लेनदेन की सेटिंग नहीं हुई है उनके आवेदन गायब करा दिया गया है। जिससे नजराने की बात तय हुई है उसी का नाम मेधा सूची में शामिल किया गया है। ऐसे हुई गड़बड़ीबीईओ के ईमेल से डीईओ कार्यालय को आवेदन जमा होने का जो आंकड़ा गया है। उसमें गणित विज्ञान में 963 आवेदन जमा हुआ था लेकिन मेधा सूची कुल 717 अभ्यर्थियों का ही निकाला गया। हिंदी में कुल 419 आवेदन किये गए जिसमें 415 लोगों का नाम मेधा सूची में आया। वहीं संस्कृत में 107 फार्म जमा हुए है लेकिन मेधा सूची में 76 का ही निकला है। अंग्रेजी में 610 में मात्र 111 का ही मेधा सूची में नाम आया है। ऊर्दू में 166 फार्म जमा हुए है लेकिन अंतिम सूची में मात्र 96 का निकला है। जबकि प्रखंड प्रमुख का कहना है कि प्रखंड नियोजन ईकाई को किसी का भी नाम या कुछ भी छांटने का अधिकार नहीं है। बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने की यह साजिश है। अभी फाइनल नहीं बल्कि औपबंधिक मेधा सूची बनी है। आपत्ति ली जा रही है। यदि कोई आवेदक आपत्ति करते हैं तो उसका निराकरण किया जायेगा।कोटप्रखंड नियोजन इकाई को अभ्यर्थियों के आवेदन में किसी तरह का छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है। गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। पप्पू यादव, नाथनगर प्रमुख प्रतिनिधि आवेदन जमा करने से मेधा सूची तक प्रखंड कार्यालय में तैयार हुआ है। इसमें कहां चूक हुई है। यह हमें पता नहीं है। मेधा सूची में जिनका नाम नहीं आया है, वे आपत्ति दे सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी शिकायत करता है तो इसकी जांच कराई जाएगी। रेखा भारती, बीईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें