Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAlamnagar Ward 13 Information Denied Despite Orders

मधेपुरा : वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद भी दाखिल खारिज का ब्यौरा नहीं

आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड 13 में दाखिल खारिज की जानकारी मांगने पर सूचना नहीं दी गई। कुमार गौरव ने लोक सूचना अधिकारी से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी, लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

आलमनगर, एक संवाददाता वरीय अधिकारी द्वारा निदेश के बावजूद भी दाखिल खारिज का बुरा उपलब्ध नहीं कराए जाने की बात सामने आ रही है। आलमनगर नगर पंचायत वार्ड 13 के स्व. सत्य नारायण सिंह का पुत्र कुमार गौरव ने बीते 27 अगस्त को लोक सूचना पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी से जमाबंदी संख्या 1403 और 1404 में कई बिंदुओं से दाखिल खारिज का ब्योरा मांगा। जिसमें दर्शाया गया है कि किस व्यक्ति द्वारा दाखिल खारिज पर आपत्ति आवेदन लगाया गया है और किस-किस वर्ष और किस किस तिथि को आपत्ती आवेदन लगाया गया। सहित कई बिंदु पर सूचना उपलब्ध कराने की मांग की गई‌‌। जो सूचना नहीं मिलने से प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह अनुमंडल पदाधिकारी के पास अपना पक्ष रखा गया‌। जिसके आलोक में प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने क्रमशः बीते 14 अक्टूबर, 12 नवंबर और 3 दिसंबर को लोक सूचना पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जो कभी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि जल्द हीं सूचना उपलब्ध करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें