सफाईकर्मियों की लापरवाही से लगा कचरे का अंबार
चार दिनों से हड़ताल पर हैं सफाईकर्मी, सफाई व्यवस्था ठप लापरवाह सफाई कर्मी को हटाने
अकबरनगर नगर पंचायत में सफाईकर्मी की मनमानी के कारण लगातार इलाके में सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है। कभी निर्धारित न्यूनतम दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से नाराज होकर सफाईकर्मी हड़ताल कर देते है तो कभी अन्य किसी कारण से अपना काम बंद कर देते है। जिसके कारण पिछले चार दिनों से नगर पंचायत के कई वार्डो में कचरे का अंबार लगा हुआ है। सफाईकर्मी में नपं प्रशासन व एजेंसी के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन ने छठ पर्व में लापरवाही बरतने वाले कुछ सफाईकर्मियों को कार्य से हटाया। जिसके बाद नाराज होकर अन्य सफाईकर्मियों ने 13 नवंबर को नगर पंचायत कार्यालय के समीप हड़ताल कर दिया। मजदूरों ने कहा कि जबतक हटाये गए मजदूरों को कार्य पर नहीं रखेंगे तक हड़ताल खत्म नहीं होगा। नपं एजेंसी के सुपरवाइजर राकेश कुमार कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझाया बुझाया, लेकिन वे नहीं माने। चेयरमैन किरण देवी ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने वाले मजदूरों को कार्य से हटाया गया है। लेकिन कुछ सफाईकर्मी अपने मनमाने तरीके से हड़ताल करते है। जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है। मामले को लेकर सोमवार को वरीय अधिकारियों से बात किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।