Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAkbarnagar Road Widening Completed 200m Section Still Incomplete Causing Water Supply Issues

अकबरनगर में एक ही जमीन का दो बार सर्वे, फिर भी नहीं बन सकी सड़क

नगर पंचायत अकबरनगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन यूको बैंक से पूर्वी टोला गांव तक 200 मीटर की सड़क अभी अधूरी है। अधिकारियों द्वारा दो बार सर्वे किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत अकबरनगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ जगहों पर सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य जारी है। लेकिन अकबरनगर यूको बैंक से पूर्वी टोला गांव तक करीब 200 मीटर की सड़क आज भी अधूरी पड़ी है। उक्त जमीन को लेकर अधिकारियों ने दो बार सर्वे किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। जिसके कारण यहां बारिश के दौरान सड़क कीचड़मय हो जाती है। साथ ही सड़क नहीं बनने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। 200 मीटर की सड़क के बीच में अकबरनगर रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर और कई प्रतिष्ठित दुकान है। जहां काफी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन यहां सड़क निर्माण कार्य बाधित है। सड़क नहीं बनने के साथ पेयजलापूर्ति भी डेढ़ साल से बाधित है। क्योंकि सड़क चौड़ीकरण के बाद उखाड़ी गई पानी की पाइप को सड़क बन जाने के बाद भी नहीं शिफ्ट किया गया है। जिससे करीब 25000 की आबादी पेयजल की समस्या से जूझ रही है। इधर शनिवार को एसडीओ पीएचईडी विभाग और अन्य अधिकारियों ने जमीन का सर्वे किया। पूर्व में भी चेयरमैन प्रतिनिधि अंजीत कुमार के साथ एसडीओ व जेई ने जमीन का सर्वे किया था। जिसके बाद दो दिनों तक कार्य शुरू भी हुआ। लेकिन नाला निर्माण के कारण पुनः पाइप शिफ्टिंग का कार्य बाधित है। इस संबंध में चेयरमैन किरण देवी ने कहा कि अधिकारियों से संपर्क के बाद जमीन का सर्वे किया गया है। जो भी नतीजा हो सामने निकलकर आएगा। सड़क निर्माण और पेयजलापूर्ति के लिए पहल की जा रही है। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि कोर्ट के स्टे के बाद से ही अकबरनगर में बाजार के समीप कार्य बाधित है। जमीन का सर्वे किया जा रहा है। उमीद है जल्द ही पेयजलापूर्ति शुरू करने की कवायद शुरू होगी।

फोटो -अकबरनगर बाजार के समीप अधूरा पड़ा सड़क व पाईप लाइन कार्य 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें