Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAkbarnagar Police Station Construction Controversy Local Leaders Push for New Building Amid Land Acquisition Issues

सुरक्षा और सौहार्द्र के लिए अकबरनगर में थाना भवन का निर्माण जरूरी

जनप्रतिनिधियों की राय - क्षेत्र में थाना रहने से सुरक्षित है 32 हजार की आबादी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on

अकबरनगर, संवाददाता।  थाना भवन के निर्माण को लेकर इलाके में सरगर्मी एक बार फिर से तेज हो गई है। भूमि अधिग्रहण पर पेंच फंसने के कारण यहां थाना अन्य जगह शिफ्ट करने की चर्चा है। जिसके बाद यहां नए थाना भवन निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पहल शुरू की है। नगर पंचायत और अन्य इलाकों के जनप्रतिनिधि वरीय अधिकारियों से मिलकर जमीन संबंधी समस्या को रखने की बात कही। लोगों ने बताया कि सुरक्षा और सौहार्द के लिए अकबरनगर में ही थाना भवन का निर्माण होना जरूरी है। यहां करीब 32 हजार से अधिक की आबादी रहती है। पूरे वर्ष दर्जनों त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। थाना पुलिस रहने के कारण त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाता है। वहीं थाना में जगह नहीं रहने से पुलिस कर्मियों को किराए के मकान रहना पड़ रहा है। फिलहाल अकबरनगर थाना किराए पर चल रहा है। 

पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक महीने तक चला था आंदोलन :

बीएमपी कैंप पर हमले के बाद पूर्व विधायक गणेश पासवान के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी सहित सैकड़ों लोगों ने आंदोलन कर थाना को स्थायी रूप से बनाने के लिए करीब एक महीने तक आंदोलन किया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक जमीन पर थाना संचालित करने का आदेश दे दिया। धीरे-धीरे तत्कालीन थाना प्रभारी विकास कुमार और अन्य समाजसेवी के सहयोग से झोपड़ी को तोड़कर पक्का थाना बनाने की नींव रखी गई। इसके बाद एक मंजिला थाना बनकर तैयार हुआ। लेकिन प्राइवेट जमीन होने के काम थाना का विस्तार नहीं हो सका।

थाना भवन के लिए छोटी श्रीरामपुर कोठी में जमीन चिह्नित किया गया है। लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लगने के बाद भूमि अधिग्रहण अटका हुआ है। थाना वहीं बनना चाहिए। समस्या को लेकर 23 दिसंबर को प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह से जिला में मिलकर समस्या से अवगत कराएंगे। 

अंजीत कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि नपं अकबरनगर 

सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिकोण के अकबरनगर में ही थाना बनना चाहिए। यहां पुलिस कर्मियों के साथ साथ लोगों को भी थाना आने जाने में आसानी होगी। अपराध पर लगाम लगेगा।

पीयूष कुमार, शिक्षक

मुख्य बाजार व चौक होने के कारण यहां जाम की समस्या होती है। अकबरनगर थाना चिह्नित जमीन पर बन जाने से पुलिस सक्रिय रहेगी। घटना होने पर तुरंत मौके पर पहुंचने में आसानी होगी। 

संबित कुमार, ग्रामीण

अकबरनगर में कई संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाका है। जहां अक्सर घटनाएं घटित होती रहती है। नए थाना भवन बनने के बाद पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ेगी तो घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

खुशबू रानी, मुखिया इंग्लिश चिचरौंन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें