कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भागलपुर का नवगछिया अगले आदेश तक पूरी तरह बंद
भागलपुर के नवगछिया बाजार में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद रविवार को पीड़ित के घर को केंद्र मानकर तीन किलोमीटर (कंटोमेंट) में क्षेत्र को सील कर दिया गया। डीएम...
भागलपुर के नवगछिया बाजार में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद रविवार को पीड़ित के घर को केंद्र मानकर तीन किलोमीटर (कंटोमेंट) में क्षेत्र को सील कर दिया गया।
डीएम के निर्देश पर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि कंटोमेंट जोन की सीमा समाप्त होने के अगले सात किलोमीटर की परिधि (क्षेत्र) बफर जोन माने जाएंगे। 10 स्थलों पर बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कर सभी जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है।
नवगछिया नगर पंचायत के कंटोमेंट जोन में आने के बाद क्षेत्र के सभी संस्थान, सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान पूरी तरह अगले आदेश तक बंद रहेंगे। साथ ही क्षेत्र में लोगों का आवागमन भी पूरी तरह से निषेध रहेगा। इस दौरान लोगों को राशन या जरूरी सामान प्रशासन पहुंचायेगा। प्रशासन एक नम्बर सोमवार को जारी करेगा, जिसपर फोन करने पर सामान उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को लगातार सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा नवगछिया नगर क्षेत्र के लिए सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम चिकित्सक डॉ वरुण कुमार और डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में गठित की गयी है। दल एक के डॉ वरुण का मो न 9110046109 और दल 02 के डॉ संजय का मो 8709446970 जारी किया गया है। टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे।
स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, की प्रतिनियुक्ति अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक करंगे।अरैपिड रिस्पांस टीम पूरी तरह अलर्ट रहेगी, प्रत्येक दिन संदिग्ध मरीजों की जांच, निगरानी, सैंपल संग्रहण, और सैनी टॉय जेशन से सम्बंधित प्रतिवेदन अनु मण्डल पदाधिकारी और अनुमंडलीय पदाधिकारी को भेजेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।