Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAction Taken Against Exam Center Head for Excess Students in TMBU PG Political Science Exam

पीजी पॉलिटिकल साइंस में बदले गए केंद्राधीक्षक

भागलपुर में टीएमबीयू के पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग में 19 नवंबर को परीक्षा के दौरान मानक से अधिक विद्यार्थी बैठाने पर केंद्राधीक्षक डॉ. वेद व्यास मुनि को पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:13 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग में 19 नवंबर को पीजी परीक्षा के दौरान मानक से ज्यादा विद्यार्थी बैठाने पर केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की गई है। केंद्राधीक्षक डॉ. वेद व्यास मुनि को पद से मुक्त कर दिया गया है। अब उनकी जगह विभाग के हेड डॉ. जगदीश प्रसाद केंद्राधीक्षक होंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि नए केंद्राधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि परीक्षा अधिनियम के नियमों के तहत ही परीक्षा लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही ना करें। केंद्रों पर मानक के अनुसार परीक्षाएं हो रही है या नहीं इसके लिए परीक्षा नियंत्रक खुद विभाग पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। वे कक्षाओं में जाकर वहां की स्थितियां देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी परीक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है तो इसकी जानकारी दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें