पीजी पॉलिटिकल साइंस में बदले गए केंद्राधीक्षक
भागलपुर में टीएमबीयू के पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग में 19 नवंबर को परीक्षा के दौरान मानक से अधिक विद्यार्थी बैठाने पर केंद्राधीक्षक डॉ. वेद व्यास मुनि को पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ....
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग में 19 नवंबर को पीजी परीक्षा के दौरान मानक से ज्यादा विद्यार्थी बैठाने पर केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की गई है। केंद्राधीक्षक डॉ. वेद व्यास मुनि को पद से मुक्त कर दिया गया है। अब उनकी जगह विभाग के हेड डॉ. जगदीश प्रसाद केंद्राधीक्षक होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि नए केंद्राधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि परीक्षा अधिनियम के नियमों के तहत ही परीक्षा लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही ना करें। केंद्रों पर मानक के अनुसार परीक्षाएं हो रही है या नहीं इसके लिए परीक्षा नियंत्रक खुद विभाग पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। वे कक्षाओं में जाकर वहां की स्थितियां देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी परीक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है तो इसकी जानकारी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।