आधार अपडेशन मामले में 1578 एचएम को शोकॉज
जिले के 1578 सरकारी व 71 निजी विद्यालयों में 50-50 से ज्यादा बच्चों का आधार
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 1578 सरकारी विद्यालयों तथा 71 निजी विद्यालयों में 50-50 से ज्यादा छात्रों का आधार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट लंबित है। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज किया है। साथ ही तीन दिनों में इन सभी से जवाब मांगा गया है। दरअसल, शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एसीएस ने बच्चों के आधार अपडेशन को लेकर असंतोष जताया था। इसके बाद डीपीओ ने इस मामले में शोकॉज किया है। इस बाबत उन्होंने सभी बीईओ, बीपीएम व सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो शुरू हो जाएगी कार्रवाई
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि जिले के 1578 स्कूलों में 50 या उससे भी ज्यादा छात्र-छात्राओं का आधार अपडेशन लंबित है। ऐसे विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिले के अनुदानित विद्यालय मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के अनुदान में कटौती का निर्देश भी दिया गया है। तीन दिनों के अंदर संबंधित प्रधानाध्यापकों को जारी शोकॉज का संतोषजनक जवाब देना होगा नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
अब निजी स्कूलों को भी चिह्नित करने का काम शुरू
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आधार अपडेशन नहीं करने वाले जिले के 71 निजी स्कूलों की संबद्धता रद्द करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत डीपीओ ने बताया कि जिले के 71 निजी विद्यालयों में भी 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का आधार अपडेशन लंबित है। इन निजी विद्यालयों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद इनका यू डायस कोड रद्द करते हुए इनकी संबद्धता एक सप्ताह के अंदर खत्म कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।