Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAction Against Officials in Bhagalpur University for Misappropriation of 285 09 Lakh INR Salary Payments

33 कर्मचारियों में बांट डाला 285.09 लाख, अब होगा एक्शन

33 कर्मचारियों में बांट डाला 285.09 लाख, अब होगा एक्शन प्रधान लेखाकार ने पत्र लिखकर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों ने 35 माह में अपने 33 कर्मचारियों को वेतनमद में उनके लिए तय वेतन से 285.09 लाख रुपये बांट डाला। अब ये कारनामा करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों ने जनवरी 2020 से नवंबर 2023 के बीच कुल 33 कर्मचारियों को तय वेतन 285.09 लाख रुपये का भुगतान किया। प्रधान लेखाकार (लेखा परीक्षा) ने पूर्व में इसकी रिकवरी के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिकवरी के नाम पर एक रुपये नहीं वसूला। अब प्रधान लेखाकार (लेखा परीक्षा) ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर ऐसा करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। महालेखाकार ने अपने पत्र में लिखा है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत वसूली किया जाना चाहिए। यहां तक प्रशासनिक व आपराधिक मामला तक दर्ज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें